You are currently viewing चोरों के हौसले बुलंद: पार्क में मौजूद हाथी की मूर्ति पर ही कर दिया हाथ साफ, तलाश में जुटी पुलिस

चोरों के हौसले बुलंद: पार्क में मौजूद हाथी की मूर्ति पर ही कर दिया हाथ साफ, तलाश में जुटी पुलिस

लखनऊ: उत्तरप्रदेश के लखनऊ से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। जहां एक पार्क से हाथी की मूर्ति चोरी हो गई है। जिसके बाद इस मामले की जानकारी पुलिस विभाग को दी गई, पुलिस ने इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। आपको बता दें कि यह पूरा मामला लखनऊ के अंबेडकर पार्क का है। यह पार्क लखनऊ के गोमती नगर में 1090 चौराहा स्थित में है।

पार्क से हाथी चोरी होने की खबर से चारो तरफ हड़कंप मचा हुआ है। आपको बता दें कि इन हथिया की मूर्ति का निर्माण संगमरमर के पत्थर को काटकर किया गया है .जिससे कई सारी हाथियों की छोटी बड़ी मुर्तिया बनाई गई है। आपको बता दें कि इन मूर्तियों को खासकर पार्क के सौन्दर्य करण को बढ़ने के लिए बनवाया गया है। आपको बता दें कि इस पार्क के मेन गेट पर cctv कैमरे लगाये गए हैं। बावजूद इसके चोर हाथी की मूर्ति को ले उड़े ,हालांकि पुलिस बल मौके पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला रही है और जिसके देख कर लग रहा है कि जल्द ही पुलिस चोरों को पकड़ लेगी।

Thieves raised their spirits: Hands cleared on the statue of elephant in the park