You are currently viewing जालंधर में 23 और 24 फरवरी को बंद रहेंगी ये दुकानें, DC विशेष सारंगल ने जारी किए आदेश

जालंधर में 23 और 24 फरवरी को बंद रहेंगी ये दुकानें, DC विशेष सारंगल ने जारी किए आदेश

जालंधर: जालंधर में श्री गुरु रविदास महाराज जी के प्रकाश पर्व के चलते 23 और 24 फरवरी को शहर में शोभायात्रा वाले रूट पर मांस और शराब की बिक्री पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगा दी गई है। इसे लेकर डीसी विशेष सारंगल द्वारा आदेश जारी किए गए हैं।

इस संबंधी डीसी सारंगल ने बताया कि दंड प्रक्रिया संहिता की धारा के तहत जारी आदेशों में कहा गया है कि 24 फरवरी को मनाए जाने वाले श्री गुरु रविदास जी के प्रकाश पर्व को लेकर विभिन्न धार्मिक संगठन 23 फरवरी को शोभा यात्रा निकाल रहे है।

जिसके चलते जालंधर जिले में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने और लोगों की धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए, जिला जालंधर में शोभा यात्रा के रास्ते और धार्मिक समारोह स्थल के पास 23 और 24 फरवरी को मांस और शराब की बिक्री पर पाबंदी लगाई है और इसका उल्लंघन करने वाले के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।

खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200

 

These shops will remain closed in Jalandhar on 23rd and 24th February, DC Special Sarangal issued orders