नई दिल्ली: कल यानी 1 मई 2025 से देश में कई बड़े बदलाव लागू होने जा रहे हैं, जिनका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ेगा। इन बदलावों में बैंक अकाउंट से जुड़े नियम, एटीएम ट्रांजेक्शन, रेलवे टिकट बुकिंग, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों का विलय और रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में संभावित बदलाव शामिल हैं। इन नए नियमों की जानकारी रखना आपके लिए बेहद ज़रूरी है, ताकि आपको बाद में किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े और आप अपनी वित्तीय योजनाएं उसी के अनुसार बना सकें।
आइए जानते हैं 1 मई से होने वाले इन प्रमुख बदलावों के बारे में-
ATM से पैसे निकालना होगा महंगा
1 मई 2025 से एटीएम से मुफ्त ट्रांजेक्शन की लिमिट खत्म हो जाएगी। अब हर बार एटीएम से कैश निकालने पर ग्राहकों को 19 रुपये का शुल्क देना होगा, जो पहले 17 रुपये था। इसके अलावा, बैलेंस चेक करने जैसे नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन के लिए भी अब 6 रुपये के बजाय 7 रुपये का शुल्क लगेगा।
रेलवे टिकट बुकिंग में बदलाव
1 मई 2025 से रेलवे टिकट बुकिंग के नियमों में भी कुछ महत्वपूर्ण बदलाव हो रहे हैं। यात्रियों को नई व्यवस्था के लिए तैयार रहना होगा। अब वेटिंग टिकट केवल जनरल कोच में ही मान्य होगा। स्लीपर कोच में वेटिंग टिकट पर यात्रा करना मान्य नहीं होगा।
‘एक राज्य एक आरआरबी’ योजना लागू
1 मई 2025 से देश के 11 राज्यों में ‘एक राज्य एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (RRB)’ योजना लागू की जा रही है। इसका अर्थ है कि संबंधित राज्यों के सभी क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों का विलय कर एक बड़ा बैंक बनाया जाएगा। इससे बैंकिंग सेवाएं बेहतर होंगी और ग्राहकों को अधिक सुविधा मिल सकेगी। यह बदलाव उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा और राजस्थान में लागू होगा।
एलपीजी सिलेंडर की कीमत में बदलाव
हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों की समीक्षा की जाती है। 1 मई को भी तेल कंपनियां रसोई गैस के दाम की समीक्षा करेंगी। इस समीक्षा के आधार पर कीमतों में बढ़ोतरी या कमी हो सकती है, जिसका सीधा असर घरेलू बजट पर पड़ेगा।
FD और सेविंग अकाउंट की ब्याज दरों में बदलाव संभव
1 मई के आसपास आपको फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) और सेविंग अकाउंट की ब्याज दरों में भी बदलाव देखने को मिल सकता है। आरबीआई द्वारा रेपो रेट में दो बार कटौती के बाद से कई बैंकों ने पहले ही बचत खातों और एफडी पर ब्याज दरें घटा दी हैं, और यह सिलसिला जारी रह सकता है।
View this post on Instagram
These 5 big changes are going to happen from May 1