You are currently viewing ब्रेक फेल होने के कारण ट्राला हुआ हादसे का शिकार, ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला

ब्रेक फेल होने के कारण ट्राला हुआ हादसे का शिकार, ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला

पठानकोट: पठानकोट-कुल्लू राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। स्वतंत्रता सेनानी जत्थेदार केसर सिंह मार्ग यादगारी गेट के पास एक बड़े ट्राले की ब्रेक फेल हो गई, लेकिन ड्राइवर ने अपनी सूझबूझ से बेकाबू ट्राले को नियंत्रित कर लिया, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई।

ट्राला चालक मलकीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वह अपने ट्राले में हरियाल से बाजरा लादकर बठिंडा जा रहा था। जब वह स्वतंत्रता सेनानी जत्थेदार केसर सिंह मार्ग के पास पहुंचा, तो अचानक उसके ट्राले की ब्रेक फेल हो गई। मलकीत सिंह के अनुसार, उसने बड़ी मुश्किल से ट्राले को नियंत्रित किया और एक बड़ा हादसा होने से टल गया।

हालांकि इस घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई, लेकिन ट्राला राष्ट्रीय राजमार्ग पर ही खड़ा हो गया, जिससे यातायात व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई और गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं। मौके पर मौजूद लोगों का आरोप है कि घटना के काफी देर बाद भी प्रशासन की ओर से ट्राले को राजमार्ग से हटाने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिससे वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

The trailer met with an accident