You are currently viewing अंधविश्वास की पराकाष्ठा: इलाज के लिए 2 महीने की बच्ची के पेट पर तीन बार गर्म सलाखों को दागा, अस्पताल में मौत- तस्वीर देख दहल जाएगा दिल

अंधविश्वास की पराकाष्ठा: इलाज के लिए 2 महीने की बच्ची के पेट पर तीन बार गर्म सलाखों को दागा, अस्पताल में मौत- तस्वीर देख दहल जाएगा दिल

नई दिल्लीः राजस्थान के भीलवाड़ा से एक दर्दनाक घटना घटी है, जहां पर एक दो माह की बच्ची की तबियत अचानक बिगड़ गई। बच्ची को निमोनिया हो गया था पर उसके परिजन बच्ची को अस्पताल नहीं लेकर गए और अंधविश्वास के चलते गर्म सलाखों को पेट पर तीन जगह दाग दिया।

इलाज के लिए मासूम के पेट पर तीन बार गर्म सलाखों को दागा
बच्ची के पेट पर जब गर्म सलाखों से गहरे जख्म बन गए और उसकी तबियत ज्यादा खराब होने लगी फिर बच्ची के माता-पिता उसे अस्पलात लेकर गए। लेकिन इलाज के दौरान बच्ची ने दम तोड़ दिया।

बाल कल्याण समिति राजसमंद के अध्यक्ष कमल पालीवाल की रिपोर्ट पर राजसमंद जिले कि रेलमगरा थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है। बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है। बताया जा रहा है कि पिछले एक माह में इस तरह का यह दूसरा मामला है।

The culmination of superstition: For treatment, hot bars were fired three times on the stomach of a 2-month-old girl.