You are currently viewing कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में मंदिर और गुरुद्वारे में तोड़फोड़, CCTV फुटेज में संदिग्ध कैद

कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में मंदिर और गुरुद्वारे में तोड़फोड़, CCTV फुटेज में संदिग्ध कैद

वैंकूवर: कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत में दो प्रमुख धार्मिक स्थलों में तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। Surrey स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर और Vancouver स्थित Ross Street Gurdwara को 19 अप्रैल की सुबह तड़के निशाना बनाया गया। ये घटनाएं सुबह करीब 3 बजे के आसपास हुईं। इस मामले में अब Surrey पुलिस सेवा (SPS) और Vancouver पुलिस विभाग (VPD) ने तोड़फोड़ करने वाले संदिग्धों की CCTV तस्वीरें जारी की हैं।

स्थानीय पुलिस ने जनता से इस घटना से संबंधित किसी भी जानकारी को तुरंत साझा करने की अपील की है। यह घटना ऐसे समय में हुई, जब 19 अप्रैल को बैसाखी के अवसर पर इन इलाकों में बड़ी संख्या में नगर कीर्तन आयोजित किए जाने थे। आशंका जताई जा रही है कि इस कृत्य का उद्देश्य कनाडा में रहने वाले हिंदू और सिख समुदायों के बीच सांप्रदायिक तनाव भड़काना हो सकता है।

पुलिस के अनुसार, घटनास्थल पर लगे सुरक्षा कैमरों की फुटेज में संदिग्धों को एक सफेद पिकअप ट्रक में आते देखा गया है। अब इन संदिग्धों की पहचान के लिए उनकी तस्वीरें सार्वजनिक कर दी गई हैं, ताकि लोगों की मदद से उनकी पहचान सुनिश्चित की जा सके।

Surrey पुलिस ने इस घटना को एक गंभीर आपराधिक कृत्य बताया है और कहा है कि इसकी जांच उच्च प्राथमिकता के आधार पर की जा रही है। वहीं, Vancouver पुलिस विभाग ने भी इसे संभावित हेट क्राइम मानते हुए जांच के सभी पहलुओं पर गौर करना शुरू कर दिया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

Temple and Gurudwara vandalized in British Columbia