लुधियाना: पंजाब सरकार की लैंड पूलिंग पॉलिसी के खिलाफ रविवार को जगराओं में किसानों का गुस्सा फूट पड़ा। चार गांवों की 526 एकड़ जमीन के अधिग्रहण की योजना के विरोध में किसानों और मजदूरों ने तीन किलोमीटर लंबी ‘शव यात्रा’ निकाली और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने मलक चौक पर मुख्यमंत्री भगवंत मान और स्थानीय विधायक सरबजीत कौर मानूके के पुतले भी फूंके।
यह विरोध प्रदर्शन जगराओं के गांव मलक, अलीगढ़, पोना और अगवाड़ गुजरा के किसानों द्वारा किया गया। किसान नेता दीदार सिंह मलक ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा, “सरकार किसानों की जमीनों पर कब्जा करना चाहती है। किसान अपनी जमीन की एक इंच भी नहीं देंगे।” वहीं, सरपंच जगतार सिंह ने सवाल उठाया कि जब किसान अपनी जमीन देने को तैयार नहीं हैं, तो सरकार इस पॉलिसी को रद्द क्यों नहीं कर देती।
सरकार इन चार गांवों की 526 एकड़ जमीन लैंड पूलिंग पॉलिसी के तहत अधिग्रहित करने की योजना बना रही है, जिसका किसान लगातार विरोध कर रहे हैं। इसी के खिलाफ 7 जुलाई को भी जगराओं में एक बड़ा धरना दिया गया था, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी भी शामिल हुए थे।
रविवार को हुए प्रदर्शन में किसानों ने काले झंडे लेकर सरकार के खिलाफ अपना रोष व्यक्त किया। इस मौके पर किसान नेता दीदार सिंह मलक, परवर सिंह ढिल्लों, सरपंच जगतार सिंह मलक और सुखदेव सिंह ततला समेत बड़ी संख्या में किसान और मजदूर मौजूद रहे।
View this post on Instagram
Strong opposition to land pooling policy