You are currently viewing पंजाब की सियासत में हलचल, अकाली दल के दिग्गज नेता थाम सकते हैं AAP का दामन

पंजाब की सियासत में हलचल, अकाली दल के दिग्गज नेता थाम सकते हैं AAP का दामन

चंडीगढ़: पंजाब के तरनतारन जिले की सियासत में एक बड़े फेरबदल की अटकलें तेज हो गई हैं। शिरोमणि अकाली दल के कद्दावर नेता, तीन बार विधायक और पूर्व मुख्य संसदीय सचिव (CPS) रह चुके हरमीत सिंह संधू के जल्द ही सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल होने की चर्चाएं जोरों पर हैं।

विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, यह जॉइनिंग कोई और नहीं बल्कि मुख्यमंत्री भगवंत मान खुद करवा सकते हैं। माना जा रहा है कि आम आदमी पार्टी, हरमीत संधू को उनके घरेलू मैदान तरनतारन से अपना उम्मीदवार बना सकती है।

राजनीतिक गलियारों में यह भी चर्चा है कि हरमीत सिंह संधू पिछले काफी समय से शिरोमणि अकाली दल में सक्रिय नहीं थे। उनके पार्टी बदलने की अटकलें तो कई दिनों से चल रही थीं, लेकिन यह साफ नहीं हो पा रहा था कि वह किस पार्टी में जाएंगे। अब सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है कि वह ‘आप’ का दामन थामने जा रहे हैं।

अगर ऐसा होता है तो यह माझा क्षेत्र में, खासकर तरनतारन में, शिरोमणि अकाली दल के लिए एक बड़ा झटका माना जाएगा। हरमीत संधू तीन बार विधायक रहने के साथ-साथ मुख्य संसदीय सचिव भी रह चुके हैं और इलाके में उनकी मजबूत पकड़ मानी जाती है। फिलहाल, इस मामले पर दोनों ही दलों या खुद संधू की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

Stir in Punjab politics