इतनी संपत्ति की मालकिन है सोनिया गांधी, बेटे राहुल से ले रखा है पांच लाख रुपए का कर्ज, इटली में है 7 करोड़ रुपए की प्रापर्टी

रायबरेलीः कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष और यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने आज रायबरेली संसदीय क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन भरने के समय सोनिया की तरफ से भरे गए शपथपत्र के अनुसार, उनके पास नकद के रूप में केवल 60,000 रुपये हैं और 16.59 लाख रुपये का फिक्स्ड डिपोजिट है। उन्होंने अपने बेटे राहुल गांधी से पांच लाख रुपए का ऋण भी ले रखा है।

उन्होंने रिलायंस हाइब्रिड बांड जी समेत शेयरों में कुल 2,44,96,405 रुपये निवेश किए हैं और उनके पास 28,533 रुपये की मूल्य का करमुक्त बांड है। सोनिया ने पोस्टल सेविंग्स, बीमा पॉलिसी, राष्ट्रीय बचत योजना(एनएसएस) में 72,25,414 रुपये निवेश किया हुआ है।

Image result for sonia gandhi

उनके पास 59,97,211 रुपये की कीमत के आभूषण भी हैं, जिसमें 88 किलोग्राम चांदी शामिल है। सोनिया के पास नई दिल्ली के डेरामंडी गांव में कृषि भूमि है, जिसकी कीमत 7,29,61,793 रुपये हैं। सोनिया गांधी का जन्म इटली में हुआ था। इटली में उनके पास 7,52,81,903 रुपए की संपत्ति भी है, जो उन्हें विरासत में मिला हिस्सा है।