You are currently viewing जम्मू तवी एक्सप्रेस में उठा धुआं, यात्रियों में मची अफरा-तफरी, बठिंडा-गोनियाना के बीच आधे घंटे रुकी रही ट्रेन

जम्मू तवी एक्सप्रेस में उठा धुआं, यात्रियों में मची अफरा-तफरी, बठिंडा-गोनियाना के बीच आधे घंटे रुकी रही ट्रेन

बठिंडा: बठिंडा से फिरोजपुर के लिए रवाना हुई जम्मू तवी एक्सप्रेस (19223) के बी.1 कोच में सोमवार सुबह अचानक धुआं उठने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। घटना के बाद ट्रेन को तुरंत रोक दिया गया और करीब आधे घंटे की देरी से ट्रेन अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई। गनीमत रही कि इस घटना में किसी भी तरह की जनहानि या कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।

जानकारी के अनुसार, जम्मू तवी एक्सप्रेस सुबह 7:45 बजे बठिंडा रेलवे स्टेशन से फिरोजपुर के लिए निकली थी। करीब 15 मिनट बाद, जब ट्रेन भोकड़ा गांव के पास पहुँची, तो यात्रियों ने कोच से धुआं निकलते देखा। एक प्रत्यक्षदर्शी, जितेंद्र वर्मा ने बताया कि कोच से धुआं उठता देख किसी ने चेन खींचकर ट्रेन को रोक दिया, जिसके बाद घबराए यात्री तुरंत कोच से बाहर निकल आए।

घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के तकनीकी कर्मचारी और स्थानीय लोग मौके पर पहुँच गए। ट्रेन गोनियाना और बठिंडा के बीच लगभग आधे घंटे तक रुकी रही। जांच के दौरान, तकनीकी टीम ने पाया कि कोच की बेल्ट गर्म हो जाने के कारण यह धुआं निकल रहा था। मरम्मत टीम ने तत्काल स्थिति पर काबू पाया।

बठिंडा रेलवे स्टेशन अधीक्षक ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि कोच की बेल्ट में गर्मी की वजह से केवल धुआं उठा था, आग नहीं लगी थी। उन्होंने कहा कि कोई जनहानि या बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। आवश्यक मरम्मत और पूरी जांच के बाद ट्रेन को सुरक्षित रूप से फिरोजपुर के लिए रवाना कर दिया गया। रेलवे स्टाफ ने यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अन्य कोचों की भी तकनीकी जांच की। इस घटना के कारण ट्रेन अपने निर्धारित समय से करीब आधा घंटा देरी से रवाना हुई।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

Smoke rose in Jammu Tawi Express