You are currently viewing पंजाबी म्यूजिक प्रोड्यूसर के घर पर चली गोलियां, मचा हड़कंप, मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम; पुलिस जांच में जुटी

पंजाबी म्यूजिक प्रोड्यूसर के घर पर चली गोलियां, मचा हड़कंप, मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम; पुलिस जांच में जुटी

मोहाली: पंजाब के मोहाली में अज्ञात हमलावरों ने पंजाबी म्यूजिक प्रोड्यूसर पुष्पेंद्र धालीवाल उर्फ पिंकी धालीवाल के घर पर गोलीबारी की है। देर शाम हुई इस घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई, हालांकि इसमें किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।

पुलिस के अनुसार, यह घटना देर शाम सेक्टर-71 स्थित पिंकी धालीवाल के आवास पर हुई। अज्ञात मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने उनके घर पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं और मौके से फरार हो गए। यह इलाका मटौर थाना क्षेत्र के अधीन आता है और यह क्षेत्र कई गायकों, कलाकारों और बड़े राजनीतिक नेताओं का निवास स्थान है।

गोलीबारी की सूचना मिलते ही मोहाली के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी हरकत में आए। एस.एस.पी. मोहाली हरमंदीप सिंह हांस और डीएसपी सिटी-1 पृथ्वी सिंह चहल तत्काल पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की।

पुलिस को पिंकी धालीवाल के घर के मुख्य गेट और दीवारों पर गोलियों के कई निशान मिले हैं। एस.एस.पी. हरमंदीप सिंह हांस ने मीडिया को बताया कि पुलिस हमलावरों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के लिए इलाके में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों की फुटेज बारीकी से खंगाल रही है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस गोलीबारी की घटना में कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ है और न ही किसी तरह की संपत्ति का नुकसान हुआ है।

गौरतलब है कि म्यूजिक प्रोड्यूसर पिंकी धालीवाल हाल ही में उस समय सुर्खियों में आए थे, जब पंजाबी गायिका सुनंदा शर्मा ने उन पर गलत व्यवहार करने का गंभीर आरोप लगाया था। पुलिस फिलहाल घटना के पीछे के कारणों की जांच कर रही है और हमलावरों की तलाश में जुटी हुई है।

Shots fired at Punjabi music producer’s house commotion ensued