You are currently viewing जालंधर में फर्जी पत्रकारों पर SHO रविंद्र कुमार का बड़ा Action, घर निर्माण को अवैध बताकर मांगे पैसे, खुद को बताया निगम का फील्ड अधिकारी; 4 आरोपी गिरफ्तार

जालंधर में फर्जी पत्रकारों पर SHO रविंद्र कुमार का बड़ा Action, घर निर्माण को अवैध बताकर मांगे पैसे, खुद को बताया निगम का फील्ड अधिकारी; 4 आरोपी गिरफ्तार

जालंधर: जालंधर में थाना रामामंडी के एसएचओ रविंद्र कुमार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए महिला सहित 4 फर्जी पत्रकारों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान मनप्रीत सिंह पुत्र तरलोचन सिंह निवासी मोहल्ला नंबर 170/बी अवतार नगर, बैकसाइड दूरदर्शन केंद्र जालंधर, सन्नी महेंद्रू पुत्र नरिंदर महिंदरू निवासी मकान नंबर 55, न्यू बलदेव नगर, किशनपुरा, जालंधर, अजय कुमार पुत्र मोहन लाल निवासी तेलवाली गली, छोटा अली मोहल्ला, जालंधर, मिष्टी पुत्री सफीक निवासी 174, मॉडल हाउस, जालंधर के रूप में हुई है।

आरोपियों के खिलाफ ढिल्लवां गांव के रहने वाले कश्मीर सिंह के बेटे चतर सिंह ने सनी महेंद्रू, अजय कुमार, मिष्टी और मनप्रीत सिंह के खिलाफ जबरन वसूली के आरोप में शिकायत दर्ज कराई थी।  एसएचओ रविंद्र कुमार ने बताया कि शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि ये चारों खुद को जालंधर नगर निगम का फील्ड अधिकारी बताकर उसके निर्माणाधीन घर पर आए थे। उन्होंने बताया कि इन ठगों ने चतर सिंह से कहा कि भवन निर्माण की कोई अनुमति नहीं है और इसे गिराने की धमकी भी दी।

उन्होंने इमारत मालिक से 10,000 रुपये की मांग की, जिसके बाद उसने उन्हें 5,000 रुपए दिए। हालांकि, उन्होंने कहा कि शुरुआती भुगतान के बाद, इमारत के मालिक को धोखेबाजों के व्यवहार पर संदेह हो गया, जिसके कारण उन्होंने तुरंत ईआरएस टीम और पुलिस स्टेशन को फोन किया।

एसएचओ रविंद्र कुमार ने पुलिस बल के साथ तुरंत लॉरेंस स्कूल के पास से चार सदस्यीय गिरोह को गिरफ्तार कर लिया। एसएचओ रविंद्र कुमार ने बताया कि थाना रामा मंडी जालंधर में एफआईआर/केस 43 दिनांक 08-02-2024 के तहत 384,419,420,34 आईपीसी दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि इस गिरोह की पृष्ठभूमि अलग-अलग विभागों के कर्मचारी बनकर ठगी करने की रही है।

 

खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

Jalandhar Police’s hunter on fake journalists, asked for money by calling the house construction illegal, told himself to be a field officer of the corporation; 4 arrested