You are currently viewing तरनतारन उपचुनाव: शिरोमणि अकाली दल ने घोषित किया उम्मीदवार, जानिए किसे सौंपी गई जिम्मेदारी?

तरनतारन उपचुनाव: शिरोमणि अकाली दल ने घोषित किया उम्मीदवार, जानिए किसे सौंपी गई जिम्मेदारी?

तरनतारन: पंजाब के तरनतारन विधानसभा उपचुनाव के लिए सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने रविवार को अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया। शिअद प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने ‘आजाद ग्रुप’ की मुखिया प्रिंसिपल सुखविंदर कौर रंधावा को पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया है। इस घोषणा के साथ ही मुकाबला दिलचस्प हो गया है, क्योंकि खालिस्तान समर्थक और सांसद अमृतपाल सिंह की पार्टी भी इस चुनाव में उतरने का फैसला कर चुकी है।

उम्मीदवार की घोषणा तरनतारन के गांव जभाल में हुई एक जनसभा के दौरान की गई। इस मौके पर प्रिंसिपल सुखविंदर कौर रंधावा के नेतृत्व वाले ‘आजाद ग्रुप’ का शिरोमणि अकाली दल में विलय भी हो गया। सुखबीर बादल ने बताया कि आजाद ग्रुप के साथ 43 मौजूदा सरपंच, 8 नगर परिषद पार्षद और दर्जनों पूर्व सरपंच व चेयरमैन भी अकाली दल में शामिल हुए हैं। उन्होंने इस जनसभा को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यह रैली उपचुनाव में अकाली दल की जीत की नींव रख चुकी है। पार्टी ने वरिष्ठ नेता गुलजार सिंह रानीके को इस उपचुनाव का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है।

खडूर साहिब से निर्दलीय सांसद अमृतपाल सिंह की पार्टी ‘अकाली दल वारिस पंजाब दे’ ने भी तरनतारन उपचुनाव लड़ने का फैसला किया है। कुछ दिन पहले अमृतपाल के पिता तरसेम सिंह ने कहा था कि पार्टी उपचुनाव में अपना उम्मीदवार उतारेगी, जिससे यह मुकाबला बहुकोणीय होने की संभावना है।

आपको बता दें कि तरनतारन की यह सीट विधायक डॉ. कश्मीर सिंह सोहल के निधन के बाद खाली हुई है। आम आदमी पार्टी के विधायक डॉ. सोहल का 27 जून, 2025 को कैंसर के कारण अमृतसर के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया था। वे 66 वर्ष के थे और 2022 में पहली बार विधायक चुने गए थे। नियमों के अनुसार, सीट खाली होने के 6 महीने के भीतर यहां उपचुनाव कराए जाने की संभावना है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

Shiromani Akali Dal announced the candidate