जालंधर: पंजाब के जालंधर जिले में आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक रमन अरोड़ा को सरकार से एक बड़ा झटका लगा है। जालंधर सेंट्रल विधानसभा क्षेत्र से विधायक रमन अरोड़ा की सरकारी सुरक्षा वापस ले ली गई है।
जब इस संबंध में विधायक रमन अरोड़ा से फोन पर संपर्क किया गया, तो उन्होंने पुष्टि की कि उनकी सुरक्षा हटा दी गई है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा सरकार ने ही मुहैया कराई थी और अब सरकार ने ही उसे वापस ले लिया है।
हालांकि, विधायक रमन अरोड़ा के अनुसार, सरकार की ओर से सुरक्षा वापस लेने का कोई विशेष कारण उन्हें नहीं बताया गया है। सरकार के इस कदम को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है।
View this post on Instagram
security-of-aap-mla-raman-arora-from-jalandhar-central-withdrawn