You are currently viewing जालंधर में PAP चौक पर आरओबी निर्माण को मिली हरी झंडी, सुशील रिंकू के प्रयास लाए रंग

जालंधर में PAP चौक पर आरओबी निर्माण को मिली हरी झंडी, सुशील रिंकू के प्रयास लाए रंग

जालंधर: पंजाब भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद सुशील रिंकू द्वारा किए गए एक और प्रयास को बड़ी सफलता मिली है। उनके अनुरोध पर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने जालंधर के व्यस्त पीएपी चौक के पास एक रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) के निर्माण को अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस महत्वपूर्ण परियोजना से न केवल जालंधर शहर, बल्कि आसपास के कई इलाकों के निवासियों को ट्रैफिक जाम से बड़ी राहत मिलेगी।

इस संबंध में जानकारी देते हुए पूर्व सांसद सुशील रिंकू ने बताया कि पीएपी चौक पर आरओबी का निर्माण एक लंबे समय से लंबित मांग थी, जिसे अब केंद्र की मोदी सरकार ने पूरा कर दिया है। उन्होंने बताया कि इस कार्य को लेकर उन्होंने हाल ही में दिल्ली में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की थी और उन्हें एक मांगपत्र सौंपा था। श्री गडकरी ने इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आरओबी के निर्माण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।

सुशील रिंकू ने इस फैसले के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वर्तमान में जालंधर से अमृतसर जाने वाले यात्रियों को पीएपी चौक से सीधे राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाने की सुविधा नहीं है। उन्हें लंबा रास्ता तय करते हुए रामामंडी से होकर गुजरना पड़ता है, जिससे समय और ईंधन दोनों की बर्बादी होती है। इस आरओबी के बन जाने के बाद, अमृतसर की ओर जाने वाला यातायात सुगम हो जाएगा और लोगों को रामामंडी का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा, जिससे उन्हें बड़ी सुविधा होगी। इस फैसले से क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

ROB construction at PAP Chowk in Jalandhar