अमृतसर: जिले के कोट खालसा इलाके से रेलवे सुरक्षा में एक बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां रात के समय रेलवे फाटक पर तैनात कर्मचारी कथित तौर पर फाटक खुला छोड़कर गहरी नींद में सो गया, जिसके चलते कई ट्रेनें बिना किसी रुकावट के खुले फाटक से ही गुजर गईं। गनीमत रही कि इस गंभीर चूक के बावजूद कोई बड़ा हादसा होने से टल गया।
घटना बीती रात की बताई जा रही है। स्थानीय लोगों ने देखा कि रेलवे फाटक बंद करने के बजाय खुला हुआ है और इस दौरान लगातार ट्रेनें वहां से गुजर रही हैं। स्थिति की गंभीरता तब और बढ़ गई जब एक ट्रेन का इंजन कुछ डिब्बों के साथ फाटक के पास रुका। ट्रेन चालक ने कई बार हॉर्न बजाया, लेकिन फाटक पर तैनात कर्मचारी नींद में डूबा रहा और उसने फाटक बंद करने की कोई जहमत नहीं उठाई।
यह देख स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और उन्होंने सीधे फाटक कर्मी के केबिन में जाकर उसे उठाया। लोगों ने जब उससे उसकी लापरवाही के बारे में सवाल किए तो उसने अपनी गलती स्वीकार करने के साथ-साथ लोगों को ही कथित तौर पर गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। इस पूरी घटना का स्थानीय लोगों ने वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहा है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, जिस समय यह घटना हुई, कई यात्री और मालगाड़ियां खुले फाटक से गुजर गईं। लोगों ने चिंता जताते हुए कहा कि यदि उसी समय कोई वाहन या व्यक्ति फाटक पार कर रहा होता, तो एक भीषण हादसा हो सकता था। उन्होंने रेलवे प्रशासन से ऐसे गैरजिम्मेदार कर्मचारियों के खिलाफ तत्काल और सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
वीडियो वायरल होने और मामले के उजागर होने के बाद रेलवे विभाग हरकत में आया है। विभागीय अधिकारियों ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। अधिकारियों ने कहा है कि प्रथम दृष्टया फाटक कर्मी की घोर लापरवाही सामने आई है। उन्होंने आश्वस्त किया कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने पर संबंधित कर्मचारी के खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
View this post on Instagram
Railway worker fell asleep leaving the gate open