You are currently viewing रेलवे ने किया बड़ा ऐलान, सुनकर झूम उठेंगे आप

रेलवे ने किया बड़ा ऐलान, सुनकर झूम उठेंगे आप

नई दिल्ली: ट्रेनों से सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। भारतीय रेलवे ने काफी समय से बंद एक्सप्रेस और मेल ट्रेनों को फिर से शुरु करने का आदेश जारी कर दिया है। दरअसल, कोरोना काल से लगातार कई ट्रेनों का संचालन बंद है जिसकी वजह से यात्रियों को सफर करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। अब रेलवे ने फैसला लिया है कि वह इसी हफ्ते ही ट्रनों का संचालान फिर से शुरु करेगी। रेलवे के इस फैसले से देश के करोड़ों लोगों को यात्रा करने में अब काफी सहूलियत होगी। रेलवे के इस फैसले के बाद अब करीब 500 बंद पैसेंजर ट्रेनें और करीब 100 मेल एक्सप्रेस ट्रेनें पटरी पर फिर से दौड़ने लगेंगी।

कोरोनाकाल से बंद पड़ी है ट्रेनें
बता दें कि के कोरोना महामारी के समय देशव्यापी लॉक डाउन में कई ट्रेनों के संचालन बंद कर दिए गए थे, जो बाद में धीरे धीरे पटरी पर दौड़ने लगीं। कोरोना काल से पहले करीब 2800 पैसेंजर ट्रेनें चलती थीं, जबकि अभी 2300 पैसेंजर ट्रेनें चल रही हैं। इसके अलावा अभी 1770 मेल एक्सप्रेस ट्रेनें चल रही हैं और एक हफ्ते में 1900 से ज्यादा मेल एक्सप्रेस ट्रेनें चलने लगेंगी. इससे करोड़ों यात्रियों को रहत मिलेगी।

वंदे भारत के नए संस्करण
अब भारतीय रेलवे वंदे भारत ट्रेन के नए संस्करण को उतारने की तैयारी कर रही है। बता दें कि देश में इस तरह की यह तीसरी रेल होगी और इसे 12 अगस्त को चेन्नई में इंटिग्रल कोच फैक्ट्री आईसीएफ से परीक्षण के लिए रवाना किया जाएगा। सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि इस ट्रेन के नवंबर से दक्षिण भारत में एक विशेष मार्ग पर चलने की संभावना है।

Railway made a big announcement, you will be shocked to hear