You are currently viewing कनाडा में पंजाबी युवक हादसे का शिकार, भयानक सड़क हादसे में हुई मौत

कनाडा में पंजाबी युवक हादसे का शिकार, भयानक सड़क हादसे में हुई मौत

गुरदासपुर: कनाडा से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है, जहां पंजाब के गुरदासपुर जिले के जोड़ा गांव के रहने वाले एक 20 वर्षीय युवक की एक भीषण सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। मृतक युवक की पहचान भगत वीर सिंह के रूप में हुई है, जो अपने सुनहरे भविष्य की तलाश में कनाडा गया था। आज जैसे ही उसका पार्थिव शरीर जोड़ा छत्रान पहुंचा, परिवार में मातम छा गया।

मिली जानकारी के अनुसार, भगत वीर सिंह 21 अप्रैल 2025 को कनाडा के अल्बर्टा प्रांत के रेड डियर में एक भीषण कार दुर्घटना का शिकार हो गया था। दुर्घटना के बाद उसे कैलगरी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने कई दिनों तक मौत से संघर्ष किया, लेकिन अंततः दम तोड़ दिया। लगभग एक महीने बाद, आज उसका पार्थिव शरीर जोड़ा छत्रान पहुंचा, जहां परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।

बताया जा रहा है कि मृतक भगत वीर सिंह के पिता का कुछ समय पहले ही निधन हो गया था, जो वाटर सप्लाई विभाग में अपनी सेवाएं दे रहे थे। गांव वालों ने पंजाब सरकार से गुहार लगाई है कि इस दुख की घड़ी में मृतक के परिवार को हर संभव मदद प्रदान की जाए। इस घटना ने एक बार फिर विदेश में रह रहे भारतीय युवाओं की सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ा दी हैं।

punjabi-youth-becomes-victim-of-accident-in-canada