You are currently viewing होशियारपुर: मुकेरियां में म‍िला बम, मचा हड़कंप, मौके पर सेना और पुलि‍स. इलाका सील. लोगों में दहशत का माहौल

होशियारपुर: मुकेरियां में म‍िला बम, मचा हड़कंप, मौके पर सेना और पुलि‍स. इलाका सील. लोगों में दहशत का माहौल

मुकेर‍ियां. पंजाब के होशियारपुर के मुकेरियां रेलवे स्टेशन से सटे धर्मपुर गांव के खेतों में बड़े आकार का एक जिंदा बम (Bomb) म‍िलने से हड़कंप मच गया है. पंजाब पुलिस ने इस जगह की घेराबंदी कर उस जगह को कब्जे में ले लिया है. इसके बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल बन गया है और क‍िसी को भी मौके पर पहुंचने से रोक द‍िया गया है.

 

बताया जाता है क‍ि खेत में हल चलाते वक्‍त किसान को यह बम म‍िला है. बम म‍िलने की सूचना पुलिस को दी गई.

सूचना म‍िलते ही मौके पर पहुंची पुल‍िस ने इसकी जांच पड़ताल की तो बम के बड़े आकार का पता चला. इसके बाद पुल‍िस ने बम न‍िरोधक दस्‍ते (Bomb Disposal Squad) और म‍िल‍िट्री (Military) के आला अफसरों को भी इस बाबत सूचि‍त क‍िया.

बताया जा रहा है कि बम का आकार ज्यादा बड़ा है जिससे गांव के लोगों में दहशत का माहौल बना है. बम का आकार 2 फुट से ज्यादा लंबा बताया गया है. सुरक्षा के मद्देनज़र किसी को भी नजदीक नहीं जाने दिया जा रहा है.

बुआई करते समय ट्रैक्टर के नीचे आया

किसान अतिंदर पाल सिंह ने बताया कि सुबह वह अपने खातों की बुआई कर रहा था। इस दौरान ट्रैक्टर की हालों से एक सख्त चीज टकराई। उसने ट्रैक्टर खड़ा करके देखा तो यह भारी भरकम बम के आकार में थी, जिसे देखकर वह एक बार घबरा गया। फिर उसने आनन फानन में पुलिस को सूचित किया।

वहीं मौके पर पहुंचे DSP कुलवंत सिंह ने बताया कि यह बम शैल के आकार की बड़ी चीज है। जांच पड़ताल करके ही स्थिति साफ हो पाएगी।