You are currently viewing माइनिंग विभाग के SDO और उसके ड्राइवर पर पंजाब विजिलेंस का शिकंजा, 40,000 रुपए लेते रंगे हाथों दबोचा

माइनिंग विभाग के SDO और उसके ड्राइवर पर पंजाब विजिलेंस का शिकंजा, 40,000 रुपए लेते रंगे हाथों दबोचा

चंडीगढ़: पंजाब सतर्कता ब्यूरो होशियारपुर में तैनात माइनिंग विभाग के एसडीओ सरबजीत और उसके ड्राइवर मनी राम को 40,000 रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

ब्यूरो के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि आरोपियों को हाेशियारपुर के पुर हीरा गांव निवासी रजिंदर सिंह की शिकायत पर गिरफ़्तार किया गया है। शिकायतकर्ता ने शिकायत में कहा कि वह प्लाटों/निर्माणाधीन मकानों में भरत (मिट्टी) डालने के लिए मिट्टी से भरी ट्रालियां लाने और ले जाने का काम करता है। आरोपी एस.डी.ओ. और उसके ड्राइवर ने उसे अपना कामकाज चलता रखने के लिए 40,000 रुपए प्रति महीना रिश्वत की माँग की है।

प्रवक्ता के अनुसार शिकायत की प्राथमिक जांच के उपरांत ब्यूरो की जालंधर रेंज यूनिट ने जाल बिछाया और दोनों आरोपियों को शिकायतकर्ता से 40,000 रुपए की रिश्वत लेते मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। दोनों के खि़लाफ़ ब्यूरो के जालंधर थाने में भ्रष्टाचार निरोधक कानून के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।

Punjab Vigilance nabs SDO of Mining Department and its driver, caught red-handed taking Rs 40,000