You are currently viewing 29 साल पुराने किडनैपिंग केस में जल्द गिरफ्तार हो सकते हैं पूर्व DGP सुमेध सैनी, घर समेत दिल्ली के अन्य ठिकानों पर SIT की छापेमारी

29 साल पुराने किडनैपिंग केस में जल्द गिरफ्तार हो सकते हैं पूर्व DGP सुमेध सैनी, घर समेत दिल्ली के अन्य ठिकानों पर SIT की छापेमारी

 

 

चंडीगढ़: 29 साल पुराने आईएएस के बेटे बलवंत सिंह मुल्तानी का अपहरण करने के बाद उसकी हत्या करने के मामले में पंजाब के पूर्व डीजीपी सुमेध सिंह सैनी को पकड़ने के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) ने उनके घर पर छापेमारी की है।

 

 

 

चंडीगढ सैक्टर-20 मकान नंबर 3048 पर डीएसपी बिक्रम जीत सिंह बराड़ की अगुवाई मे एसआईटी ने छापेमारी की लेकिन पूर्व डीजीपी पुलिस के हाथ नहीं लगा। बताया जा रहा है कि पूर्व डीजीपी की गिरफ्तारी किसी भी समय हो सकती है क्योंकि मोहाली की विशेष अदालत ने सैनी की गिरफ्तारी पर लगाई रोक हटा दी है। डीजीपी को गिरफ्तार करने के लिए दिल्ली स्थित अन्य ठिकानो पर एसआईटी की छापेमारी कर रही है।

 

 

 

◆ शुगर की 5 वर्षों से खा रहे थे दवाई. ” i Coffee☕ ” पीने से 20 दिन में छूट गई मेडिसिन, हुआ बड़ा लाभ

☕कई वैज्ञानिकों व डॉक्टरों द्वारा तैयार की गई 100% आयुर्वेदिक i Coffee से शुगर की भयंकर बीमारी से मिला आराम -NO Side Effect – Video देखें