You are currently viewing सड़क हादसे में पंजाब के DSP के इकलौते बेटे की दर्दनाक मौत, दोस्त की हालत गंभीर

सड़क हादसे में पंजाब के DSP के इकलौते बेटे की दर्दनाक मौत, दोस्त की हालत गंभीर

संगरूर/पटियाला: बठिंडा-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक भीषण सड़क हादसे में पटियाला के डीएसपी सिटी-1 सतनाम सिंह के इकलौते बेटे की मौत हो गई, जबकि उनका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया। यह दर्दनाक हादसा संगरूर जिले के भवानीगढ़ के पास फग्गूवाल गांव में देर रात करीब 1:30 बजे हुआ।

जानकारी के अनुसार, डीएसपी सतनाम सिंह के बेटे एकमवीर सिंह अपने दोस्त हरजोत सिंह के साथ संगरूर में एक समारोह में शामिल होने के बाद अपनी कार से पटियाला लौट रहे थे। जब वे देर रात करीब 1:30 बजे भवानीगढ़ के पास फग्गूवाल पहुंचे, तो अचानक उनकी कार का टायर फट गया। इसके चलते कार अनियंत्रित होकर पुल पर पलट गई।

हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों युवकों को बड़ी मुश्किल से कार से बाहर निकाला गया और तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) ले जाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने एकमवीर सिंह को मृत घोषित कर दिया। वहीं, उनके दोस्त हरजोत सिंह की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें पटियाला के राजिंदरा अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

भवानीगढ़ के एसएचओ ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे में डीएसपी सतनाम सिंह के बेटे की मौत हो गई है और घायल युवक को पटियाला के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंचे एएसआई ने बताया कि उन्हें कंट्रोल रूम से एक मामूली दुर्घटना की सूचना मिली थी। उन्होंने कहा, “कार अपना संतुलन खो बैठी और पलट गई। दोनों युवकों को लोगों और एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया।” इस घटना से परिवार में मातम का माहौल है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

Punjab DSP’s only son dies in a road accident