You are currently viewing PSEB 10वीं का रिजल्ट जारी: 95% पास, लड़कियों ने मारी बाजी, अक्सनूर कौर ने प्राप्त किए 100 प्रतिशत नंबर

PSEB 10वीं का रिजल्ट जारी: 95% पास, लड़कियों ने मारी बाजी, अक्सनूर कौर ने प्राप्त किए 100 प्रतिशत नंबर

मोहाली: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने शुक्रवार, 16 मई को 10वीं कक्षा का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। इस साल 10वीं की परीक्षा में कुल 95 फीसदी विद्यार्थी सफल हुए हैं। बोर्ड द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, परीक्षा में कुल 2,77,746 विद्यार्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 2,65,548 विद्यार्थी पास हुए हैं। खास बात यह रही कि राज्य में टॉप करने वाले पहले तीनों स्थान लड़कियों ने ही हासिल किए हैं। फरीदकोट की अक्सनूर कौर ने 650/650 नंबर प्राप्त कर जिले का नाम रोशन कर दिया है।

परीक्षा परिणामों में एक बार फिर लड़कियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लड़कों को पीछे छोड़ दिया है। लड़कियों का पास प्रतिशत 96.85% दर्ज किया गया, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 94.50% रहा।

क्षेत्रवार प्रदर्शन की बात करें तो ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों ने शहरी क्षेत्रों के मुकाबले बेहतर परिणाम दिया है। शहरी क्षेत्रों का पास प्रतिशत 94.71% रहा, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में 96.09% विद्यार्थी सफल हुए हैं। यह ग्रामीण छात्रों के सशक्त प्रदर्शन को दर्शाता है।

बोर्ड ने बताया कि विद्यार्थी अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। सफल विद्यार्थियों और टॉपर्स को शिक्षा मंत्री और बोर्ड के अधिकारियों ने बधाई दी है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

pseb-10th-result-declared-95-pass-girls-outdo-boys