You are currently viewing PGI की चौथी मंजिल से प्रोफेसर ने छलांग लगाकर की खुदकुशी, हाल ही में दी थी कोरोना को मात

PGI की चौथी मंजिल से प्रोफेसर ने छलांग लगाकर की खुदकुशी, हाल ही में दी थी कोरोना को मात

चंडीगढ़ः चंडीगढ़ पीजीआई की चौथी मंजिल से एक प्रोफेसर ने छ्लांग लगाकर खुदकुशी कर दी। प्रोफेसर की पहचान पंचकूला के सेक्टर 17 निवासी विनोद कुमार (42) के रूप में हुई है। वे कोरोना संक्रमित होने के बाद पीजीआई में भर्ती हुए थे।

कोरोना को मात देने के बाद अब उनका पोस्ट कोविड फंगल निमोनिया का इलाज चल रहा था। पुलिस जांच में सामने आया कि विनोद मानसिक तौर से परेशान थे। उनका मनोचिकित्सा विभाग से मानसिक तनाव का इलाज चल रहा था।

जानकारी के अनुसार, गुरुवार दोपहर करीब सवा 12 बजे पुलिस को सूचना मिली कि पीजीआई के चौथी मंजिल प्राइवेट वार्ड के कमरा नंबर 24 से एक व्यक्ति ने छलांग लगा दी है। उन्हें पीजीआई की इमरजेंसी में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक विनोद मोहाली की एक यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर हैं। कोरोना संक्रमित के चलते 11 अप्रैल को वह पीजीआई में भर्ती हुए थे। कोरोना से ठीक होने के बाद 28 अप्रैल को उन्हें आरआईसीयू में प्राइवेट वार्ड नंबर 24 में शिफ्ट किया गया।

Professor jumped from the fourth floor of PGI to commit suicide, recently beat Corona