You are currently viewing प्रधानमंत्री मोदी ने किया बड़ा ऐलान, गरीबों को नवंबर तक मिलेगा मुफ्त राशन, जानिए भाषण की प्रमुख बातें

प्रधानमंत्री मोदी ने किया बड़ा ऐलान, गरीबों को नवंबर तक मिलेगा मुफ्त राशन, जानिए भाषण की प्रमुख बातें

 

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जून में ही देश की 80 करोड़ जरूरतमंद जनता को दीवाली का गिफ्ट दे दिया। उन्होंने कहा कि छठ और दीवाली के त्यौहार को देखते हुए अब नवंबर तक जनता को मुफ्त राशन मिलेगा। इस पर करीब 90 हजार करोड़ का खर्च आएगा। प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को राष्ट्र के नाम संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के विस्तार की घोषणा की। आइए जानते हैं पीएम के संबोधन की अन्य बड़ी बातें:

 

 

– देश अनलॉक-2 में प्रवेश कर रहा है, मेरी प्रार्थना है कि आप अपना ध्यान रखें

– कंटेनमेंट जोन में रहने वाले लोगों को रोकना, टोकना और समझाना होगा

– चाहे गांव का प्रधान हो या प्रधानमंत्री, कानून से कोई ऊपर नहीं

 

 

 

– सरकार ने सुनिश्चित किया कि कोई भी गरीब लॉकडाउन के दौरान खाली पेट न सोए। इसलिए हमने पीएम गरीब कल्याण योजना लॉन्च की

– गरीब कल्याण योजना के लिए अनाज की खरीद के लिए 9 करोड़ किसानों को फंड ट्रांसफर किया गया है

– सरकार ‘वन नेशन वन राशन कार्ड’ योजना पर भी विचार कर रही है। इससे गरीबों को बेहद फायदा होगा।

 

 

 

– पीएम गरीब कल्याण योजना की सफलता के जिम्मेदार भारत के किसान और करदाता हैं। उनके बिना, गरीबों को खिलाने की योजना इस तरह की ऊंचाइयों को नहीं छूती

– हम कोरोनोवायरस संकट के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेंगे

– दिशानिर्देशों का पालन करेंगे और अर्थव्यवस्था को फिर से खोलने में योगदान देने के लिए सावधानी बरतेंगे

 

 

 

– हम आत्मनिर्भर बनने की दिशा में काम करेंगे और लोकल के लिए वोकल रहेंगे

– दू-गज-ज़ूरी बनाए रखें और लापरवाही न करें

 

?️शुगर कंट्रोल के लिए रोज लगवाने पड़ते थे 4 टीके. सुनिए कैसे “एकनायकम” जड़ी बूटी से बनी “i-Coffee” ने दिलाया शुगर की भयंकर बीमारी से छुटकारा

◆Video देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें??