You are currently viewing प्रधानमंत्री मोदी ने महामंडलेश्वर स्वामी अवदेशानंद गिरि से फोन पर की बातचीत, महाकुंभ को लेकर की यह अपील

प्रधानमंत्री मोदी ने महामंडलेश्वर स्वामी अवदेशानंद गिरि से फोन पर की बातचीत, महाकुंभ को लेकर की यह अपील

नई दिल्ली: कोरोना वायरस प्रकोप के बीच उत्तराखंड के हरिद्वार में चल रहे कुंभ को लेकर बहस जारी है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संतों से कुंभ को प्रतीकात्मक रूप से मनाने की अपील की है। पीएम मोदी ने साथ ही आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवदेशानंद गिरि से फोन पर इस बाबत बातचीत भी की है। उन्होंने संतों के स्वास्थ्य के बारे में जाना।

पीएम मोदी ने अवधेशानंद गिरी को टैग करते हुए ट्वीट किया, ‘मैंने प्रार्थना की है कि दो शाही स्नान हो चुके हैं और अब कुंभ को कोरोना के संकट के चलते प्रतीकात्मक ही रखा जाए। इससे इस संकट से लड़ाई को एक ताकत मिलेगी।’ इस दौरान उन्होंने संत समुदाय का धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा, ‘आचार्य महामंडलेश्वर पूज्य स्वामी अवधेशानंद गिरि जी से आज फोन पर बात की। सभी संतों के स्वास्थ्य का हाल जाना। सभी संतगण प्रशासन को हर प्रकार का सहयोग कर रहे हैं। मैंने इसके लिए संत जगत का आभार व्यक्त किया।’

इस पर स्वामी गिरी ने भी ट्वीट के जरिए प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, ‘माननीय प्रधानमंत्री जी के आह्वान का हम सम्मान करते हैं! जीवन की रक्षा महत पुण्य है। मेरा धर्म परायण जनता से आग्रह है कि कोविड की परिस्थितियों को देखते हुए भारी संख्या में स्नान के लिए न आएं एवं नियमों का निर्वहन करें!’

Prime Minister Modi had a phone conversation with Mahamandaleshwar Swami Avadeshanand Giri, this appeal for Mahakumbh