लुधियाना: लुधियाना के हलवारा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के उद्घाटन को लेकर की जा रही तैयारियों और घोषणाओं की पोल खुल गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 27 जुलाई को होने वाला वर्चुअल उद्घाटन कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने कार्यक्रम के स्थगित होने की पुष्टि की है, लेकिन अगली तारीख अभी तय नहीं की गई है।
हालांकि आधिकारिक तौर पर कोई कारण नहीं बताया गया है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि बिहार चुनाव और अन्य व्यस्त कार्यक्रमों के चलते प्रधानमंत्री मोदी का समय नहीं मिल सका। वहीं, दूसरी ओर जमीनी हकीकत यह है कि एयरपोर्ट अभी उड़ान संचालन के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं है और यहां अधूरे कामों की एक लंबी सूची है।
सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने अपनी एक रिपोर्ट दिल्ली भेजी है, जिसमें साफ तौर पर कहा गया है कि एयरपोर्ट को पूरी तरह से चालू करने में अभी कम से कम 4 से 5 महीने का समय और लगेगा। यह रिपोर्ट मीडिया में, विशेषकर ‘अमर उजाला’ द्वारा इस मुद्दे को उठाए जाने के बाद, केंद्र और पंजाब सरकार को भेजी गई है। गौरतलब है कि पंजाब के कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा ने ही हाल ही में 27 जुलाई को उद्घाटन की घोषणा की थी।
आदमपुर एयरपोर्ट पर कई जरूरी कामों और सुविधाओं की भारी कमी है। सबसे बड़ी चिंता स्टाफ की तैनाती को लेकर है; एयरपोर्ट पर इमीग्रेशन, एयरलाइन स्टाफ, हाउस कीपिंग या तकनीकी विशेषज्ञों की तो बात ही छोड़िए, अभी तक कोई एयरपोर्ट मैनेजर तक नियुक्त नहीं किया गया है। सुरक्षा का आलम यह है कि करोड़ों रुपये का यह प्रोजेक्ट भगवान भरोसे है और इसकी पूरी जिम्मेदारी पंजाब पुलिस के एएसआई प्रेम सिंह की मात्र चार सदस्यीय टीम पर है।
यात्रियों की सुविधा के नाम पर भी यहाँ कुछ नहीं है; पार्किंग तो बन गई है, लेकिन उसका ठेका अभी तक आवंटित नहीं हुआ है और यात्रियों के लिए रेस्टोरेंट तो दूर, एक कैंटीन तक की व्यवस्था नहीं है। इसके अलावा, रनवे के विस्तार और एयरपोर्ट तक पहुंचने वाले वैकल्पिक मार्ग का निर्माण कार्य अभी भी जारी है। टर्मिनल के चारों ओर उगी जंगली घास और झाड़ियां इसकी बदहाली की कहानी बयां करती हैं, जिनकी साफ-सफाई में ही एक महीने से ज्यादा का समय लग सकता है। कुल मिलाकर, यह एयरपोर्ट फिलहाल अव्यवस्था का शिकार है और चालू होने की स्थिति में नहीं है।
इन तमाम कमियों के बीच उद्घाटन की तारीख की घोषणा ने अधिकारियों को असहज स्थिति में डाल दिया है। अब कार्यक्रम के टलने से यह साफ हो गया है कि जमीनी हकीकत को नजरअंदाज कर जल्दबाजी में घोषणा की गई थी।
View this post on Instagram
Preparations incomplete, inauguration postponed