You are currently viewing राजनीतिक पार्टियों ने फेसबुक पर विज्ञापनों के लिए खर्च किए करोड़ों रुपए, भाजपा सबसे आगे

राजनीतिक पार्टियों ने फेसबुक पर विज्ञापनों के लिए खर्च किए करोड़ों रुपए, भाजपा सबसे आगे

नई दिल्लीः 19 मई को हुए आम चुनाव के सातवें चरण तक में राजनीतिक पार्टियों ने फेसबुक पर विज्ञापनों के लिए 27.23 करोड़ रुपये खर्च किए। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) इसमें सबसे आगे रही। भारत के लिए फेसबुक विज्ञापन लाइब्रेरी के नवीनतम डेटा के अनुसार अपना प्रचार करने के लिए 19 फरवरी से 19 मई तक राजनीतिक पार्टियों ने फेसबुक पर 1,24,094 विज्ञापन डाले।

Image result for facebook

विज्ञापन में भाजपा सबसे आगे
फेसबुक पर जहां कांग्रेस ने 1.8 करोड़ रुपये के विज्ञापन दिखाए, वहीं भाजपा ने इससे 200 प्रतिशत अधिक चार करोड़ रुपये से ज्यादा विज्ञापन में खर्च किए। तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा), वाईएसआर कांग्रेस और बीजू जनता दल (बीजद) जैसी क्षेत्रीय पार्टियां भी सूची में शामिल हैं।

Image result for facebook

भारत के चुनाव आयोग ने घोषणा की है कि विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों से हटाए गए पोस्ट में सबसे अधिक फेसबुक ने 650 पोस्टों को हटाया। फेसबुक द्वारा हटाई गई पोस्ट में से 482 राजनीतिक पोस्ट थीं जो चुनाव से 48 घंटे पहले के ‘मौन काल’ के समय की थीं। फेसबुक ने कहा है कि वह भारत में हर रोज 10 लाख फर्जी अकाउंट हटा रहा है।