अमृतसर: अमृतसर में सोमवार सुबह शिरोमणि अकाली दल के पार्षद हरजिंदर सिंह की हत्या के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को मुठभेड़ में घेर लिया। यह एनकाउंटर झबाल रोड पर फताहपुर सेंट्रल जेल से कुछ दूरी पर हुआ।
पुलिस को देखकर आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से आरोपी गोपी घायल हो गया है, जबकि उसके तीन साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मौके से आरोपियों की मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली है, जिसका इस्तेमाल उन्होंने कथित तौर पर हत्या को अंजाम देने के लिए किया था। कुछ ही देर में पुलिस कमिश्नर घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं।
गौरतलब है कि रविवार को आरोपियों ने पार्षद हरजिंदर सिंह की गुरुद्वारे के पास गोली मारकर हत्या कर दी थी। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी, जिसमें आरोपी फायरिंग करते हुए साफ दिखाई दे रहे थे। पुलिस के अनुसार, आपसी रंजिश के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया था।
शुरुआती जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी झबाल रोड के पास मौजूद हैं। सूचना के आधार पर छेहर्टा थाने की पुलिस टीमों ने इलाके में घेराबंदी की। खुद को घिरा हुआ देखकर आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने फायरिंग की और एक आरोपी घायल हो गया। घायल आरोपी गोपी के पैर में गोली लगी है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है। पुलिस ने करण कीड़ा, किशु और एक अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।
View this post on Instagram
Police encounter of the killers of SAD councilor Harjinder Singh