You are currently viewing अमृतपाल के 2 और करीबियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, दोनों पर अमृतपाल को भगाने में मदद का आरोप

अमृतपाल के 2 और करीबियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, दोनों पर अमृतपाल को भगाने में मदद का आरोप

मोहाली: पिछले एक महीने से पुलिस और खुफिया तंत्र अमृतपाल के पीछे  है। उसके लगभग सभी साथियों पर शिकंजा कस चुका है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि पुलिस अमृतपाल के काफी करीब है। इस बीच सोमवार रात को मोहाली में दबिश डालकर पंजाब और दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया। इन दोनों पर अमृतपाल को छिपाने और भागने में मदद करने का आरोप है।

पंजाब और दिल्ली पुलिस ने संयुक्त अभियान में सोमवार रात मोहाली के सेक्टर 88 स्थित एक घर से दो घंटे तक तलाशी अभियान चलाया। इसके बाद गुरजंट सिंह और निशा रानी को गिरफ्तार किया। सूत्रों ने कहा कि दोनों पर अमृतपाल सिंह को भगाने में मदद करने का आरोप है। इन्होंने अमृतपाल को अन्य सहायता भी प्रदान की। हालांकि, पुलिस ऑपरेशन के बारे में चुप्पी साधे रही और इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया।

Police arrested 2 more close friends of Amritpal both accused of helping Amritpal escape