गुरदासपुर: भारत-पाकिस्तान की गुरदासपुर सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने एक पाकिस्तानी नागरिक को भारतीय सीमा में घुसने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान तनवीर कलान के रूप में हुई है, जो बिना किसी वीजा या वैध दस्तावेजों के सीमा पार कर भारत में दाखिल हुआ था। सुरक्षा एजेंसियां उससे घुसपैठ के मकसद को लेकर गहनता से पूछताछ कर रही हैं।
बीएसएफ के अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई 58वीं बटालियन द्वारा बीओपी (बॉर्डर आउट पोस्ट) चौतरां के पास की गई। जवानों ने भारतीय सीमा में एक व्यक्ति को संदिग्ध हालात में घूमते हुए देखा। चुनौती देने पर जब उसे पकड़ा गया, तो उसकी पहचान तनवीर कलान, पुत्र टरीगर, निवासी देनकला शक्करगढ़ (नारोवाल), पाकिस्तान के रूप में हुई। उसके पास से कोई भी ऐसा दस्तावेज नहीं मिला, जिससे उसका भारत आना वैध साबित हो सके।
बीएसएफ ने प्राथमिक पूछताछ के बाद आरोपी तनवीर को स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ इंडियन पासपोर्ट एक्ट और फॉरेन एक्सचेंज (रेगुलेशन) एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां इस बात की गंभीरता से जांच कर रही हैं कि आखिर तनवीर किस इरादे से भारतीय सीमा में दाखिल हुआ था।
View this post on Instagram
Pakistani citizen reached Gurdaspur