You are currently viewing देश में 12 हजार के पार पहुंची कोरोना मरीजों की संख्या, 414 लोगों ने गंवाई जान, अब तक इतने मरीज हुए ठीक

देश में 12 हजार के पार पहुंची कोरोना मरीजों की संख्या, 414 लोगों ने गंवाई जान, अब तक इतने मरीज हुए ठीक

नई दिल्लीः देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 12 हज़ार के पार हो गई है। जबकि 400 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। दिल्ली में लगातार दूसरे दिन संक्रमण के मामलों में गिरावट आई है। पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए सिर्फ 17 नए मामले सामने आए हैं, मगर मुंबई और इंदौर में हालात अभी भी नाजुक है। स्वास्थ्य विभाग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कुल मरीजों की संख्या 12380 है। इसमें से 414 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 1489 लोग ठीक हो चुके हैं। अभी पूरे देश में 10447 एक्टिव केस हैं।

चार राज्यों में एक हजार से ज्यादा मामले
देश के चार राज्यों में कोरोना मरीजों की संख्या एक हजार को पार कर गई है। कोरोना के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में हैं। यहां अब तक 2687 केस सामने आए हैं, जिसमें 178 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बाद दिल्ली में 1561 मामले, तमिलनाडु में 1204 मामले और राजस्थान में 1005 मामले आ चुके हैं।