You are currently viewing अब पंजाब सरकार की रडार पर तृप्त बाजवा, जमीन के सौदे में 28 करोड़ के घोटाले का आरोप

अब पंजाब सरकार की रडार पर तृप्त बाजवा, जमीन के सौदे में 28 करोड़ के घोटाले का आरोप

चंडीगढ़: कांग्रेस के पूर्व मंत्री साधु सिंह धर्मसोत और संगत सिंह गिलजियां के बाद अब कांग्रेस के पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री तृप्त राजिंदर बाजवा भी पंजाब सरकार के रडार पर आ गए हैं। बताया जा रहा है कि पंजाब सरकार तृप्त बाजवा और 2 आईएएस अधिकारियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई कर सकती है। तृप्त राजिंदर बाजवा पर अमृतसर में जमीन के सौदे में 28 करोड़ की धोखाधड़ी करने का आरोप है। वर्तमान ग्रामीण विकास मंत्री कुलदीप धालीवाल ने सीएम भगवंत मान को रिपोर्ट सौंपी है।

इस संबंध में मंत्री धालीवाल ने कहा कि पूर्व मंत्रियों और 2 आईएएस के नाम आने के कारण कार्रवाई करना मेरे अधिकार क्षेत्र में नहीं है। इसलिए इसे मुख्यमंत्री को सौंप दिया गया है। मंत्री कुलदीप धालीवाल ने कहा कि पंचायत ने अमृतसर के भगतूपुरा गांव की जमीन अल्फा इंटरनेशनल को बेच दी है। सरकार बनते ही इस बिक्री में करोड़ों की ठगी की आशंका जताई जाने लगी। 20 मई को उन्होंने 3 सदस्यीय जांच दल का गठन किया। जिसकी जांच रिपोर्ट सीएम को सौंपी गई है।

Now Satisfied Bajwa on the radar of Punjab government, accused of scam of 28 crores in land deal