You are currently viewing स्वर्ण मंदिर के बाद अब अमृतसर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर

स्वर्ण मंदिर के बाद अब अमृतसर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर

अमृतसर: पंजाब में श्री हरमंदिर साहिब (स्वर्ण मंदिर) को 9 बार धमकी भरे ईमेल भेजने के बाद अब शरारती तत्वों ने अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को अपना निशाना बनाया है। बीते दिन एयरपोर्ट को एक ईमेल भेजकर बम से उड़ाने की धमकी दी गई, जिसके बाद एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया और सुरक्षा व्यवस्था तुरंत कड़ी कर दी गई।

हैरानी की बात यह है कि एयरपोर्ट को भेजी गई धमकी भरी ईमेल का पैटर्न हूबहू वैसा ही है, जैसा स्वर्ण मंदिर को भेजी गई धमकियों का था। इससे यह आशंका प्रबल हो गई है कि दोनों ही धमकियों के पीछे एक ही शरारती समूह का हाथ है।

ईमेल मिलते ही एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए इसकी जांच साइबर सेल को सौंपी गई है ताकि ईमेल के सोर्स का जल्द से जल्द पता लगाया जा सके।

पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए गए हैं और घबराने की कोई बात नहीं है। उन्होंने आश्वासन दिया कि पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से सतर्क हैं और इस मामले को जल्द ही सुलझा लिया जाएगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

now Amritsar airport gets bomb threat