You are currently viewing इस महीने के अंत तक बंद हो सकते है एक लाख से भी ज्यादा ATM, जानिए क्यों

इस महीने के अंत तक बंद हो सकते है एक लाख से भी ज्यादा ATM, जानिए क्यों

नई दिल्लीः कंफेडरेशन ऑफ एटीएम इंडस्ट्री यानी CATMi की तरफ से ये सूचना जारी की गई है कि इस महीने के अंत तक 1.13 लाख एटीएम बंद हो सकते है। कंपनी के इसके पीछे की वजह तकनीकी अपग्रेड को बताया है। विस्तार से जानकारी देते हुए CATMi ने कहा कि ATM हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर अपग्रेड समेत हाल में हुए रेगुलेटरी बदलावों, कैश मैनेजमेंट स्टैंडर्ड को लेकर अध्यादेशों और कैश लोडिंग के कैसेट स्वैप मैथड से ATM ऑपरेट किया जाना नुकसानदेह हो जाएगा. नतीजतन इन्हें बंद करना पड़ेगा।

Image result for Atm Closed

मामले संबंधित जानकारी देते हुए CATMi ने बयान में कहा कि जो ATM बंद हो सकते हैं, उनमें से अधिकांश गैर-शहरी क्षेत्रों के होंगे। इससे वित्तीय समावेशन की कोशिशें प्रभावित हो सकती हैं क्योंकि लाभार्थी ATM का इस्तेमाल सरकारी सब्सिडी निकालने के लिए भी करते हैं। बता दें कि देश में करीब 2.38 लाख एटीएम हैं जिसमें से करीब 1.13 लाख एटीएम बंद हो सकते हैं। एटीएम बंद होने से हजारों नौकरियों पर असर पड़ेगा।

Image result for Atm Closed