अमृतसर: अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने नशे और हथियारों के सौदागरों पर दोहरी चोट करते हुए एक अंतर्राष्ट्रीय नार्को-आर्म्स मॉड्यूल और एक अंतर-राज्यीय नार्को-हवाला सिंडिकेट का पर्दाफाश किया है। इन दो अलग-अलग कार्रवाइयों में पुलिस ने कुल 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अत्याधुनिक पिस्तौलें और भारी मात्रा में हेरोइन व ड्रग मनी बरामद की है।
पहले मामले में पुलिस ने एक अंतर्राष्ट्रीय नार्को-आर्म्स मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से दो आरोपी हाल ही में मलेशिया से भारत लौटे थे। ये तस्कर पाकिस्तान और मलेशिया में बैठे अपने हैंडलर्स के इशारे पर काम कर रहे थे, जिनका मुख्य उद्देश्य पंजाब में हथियारों और नशे की खेप पहुंचाना था। इनके कब्जे से पुलिस ने 1 किलोग्राम हेरोइन और पांच अत्याधुनिक पिस्तौलें बरामद की हैं, जिनमें ग्लॉक और चीनी पिस्तौल शामिल हैं।
एक अन्य बड़ी कार्रवाई में पुलिस ने एक अंतर-राज्यीय नार्को-हवाला नेटवर्क का खुलासा किया है, जिसके तार दिल्ली, कर्नाटक और दुबई तक फैले हुए हैं। इस मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से 9.7 लाख रुपये की ड्रग मनी और 150 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है।
पुलिस के अनुसार, दोनों कार्रवाइयों में कुल मिलाकर 1.15 किलोग्राम हेरोइन, 5 अत्याधुनिक पिस्तौलें (कारतूस के साथ 3 ग्लॉक 9 मिमी और 2 चीनी पिस्तौल) और 9.7 लाख रुपये की ड्रग मनी जब्त की गई है। इस संबंध में पुलिस थाना सदर और पुलिस थाना इस्लामाबाद, अमृतसर में मामले दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है ताकि इन नेटवर्कों से जुड़े अन्य लोगों को भी पकड़ा जा सके।
View this post on Instagram
Major action by Punjab Police