You are currently viewing अमेरिका में बड़ा हादसा, ट्रक में आग लगने से पंजाब के 24 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत

अमेरिका में बड़ा हादसा, ट्रक में आग लगने से पंजाब के 24 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत

फतेहगढ़ साहिब: अमेरिका में अपने सुनहरे भविष्य का सपना संजोने गए पंजाब के एक और नौजवान की दर्दनाक हादसे में मौत हो गई। जिला श्री फतेहगढ़ साहिब के गांव शिवदासपुर का 24 वर्षीय युवक, करनवीर सिंह वड़ैच, अमेरिका में एक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया। उसके ट्रक में आग लगने से वह जिंदा जल गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस खबर के बाद से परिवार और पूरे गांव में मातम का माहौल है।

परिवार के सदस्यों ने रोते हुए बताया कि करनवीर तीन साल पहले स्टडी वीजा पर अमेरिका गया था। अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद वह कैलिफोर्निया में ट्रक चलाने का काम कर रहा था। हादसा अमेरिकी समयानुसार देर रात करीब 2 बजे हुआ, जब करनवीर ट्रक लेकर कैलिफोर्निया के एक हाईवे से गुजर रहा था। अचानक उसका ट्रक सड़क किनारे बने डिवाइडर से टकराकर पलट गया।

टकराने के तुरंत बाद ट्रक में भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि करनवीर को ट्रक से बाहर निकलने का मौका भी नहीं मिला और झुलस जाने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

परिवार ने बताया कि करनवीर ने कुछ दिन पहले ही अपना जन्मदिन मनाया था। उसने अपनी मेहनत की कमाई से जन्मदिन पर एक नई कार खरीदी थी, जिसे लेकर वह बेहद खुश था। मृतक की दादी ने बताया कि करनवीर बहुत ही मिलनसार लड़का था और लगभग हर रोज घर फोन करके सभी का हाल-चाल पूछता था। एक होनहार बेटे की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

Major accident in America