लुधियाना: पंजाब में एक बार फिर चुनावी बिगुल बज गया है। लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। चुनाव आयोग ने घोषणा की है कि 19 जून को मतदान होगा और 23 जून को ईवीएम खोलकर नतीजे घोषित किए जाएंगे। उपचुनाव की घोषणा के साथ ही इस क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता भी तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है।
आपको बता दें कि यह सीट आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी के निधन के बाद खाली हुई थी। उनके आकस्मिक निधन के कारण लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट पर यह उपचुनाव कराया जा रहा है। पंजाब की प्रमुख राजनीतिक पार्टियों ने इस महत्वपूर्ण सीट के लिए अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणा भी कर दी है।
कांग्रेस ने अपने वरिष्ठ नेता भारत भूषण आशु को उम्मीदवार बनाया है। राज्य की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी ने राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा को लुधियाना पश्चिम से अपना उम्मीदवार घोषित किया है। वहीं, शिरोमणि अकाली दल ने एक नए चेहरे, परउपकार सिंह घुम्मन पर दांव खेला है।
फिलहाल, भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अभी तक इस उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। इस उपचुनाव को लेकर राजनीतिक गलियारों में सरगर्मी तेज हो गई है और सभी प्रमुख दल अपनी-अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए कमर कस चुके हैं।
View this post on Instagram
Ludhiana West by-election announced