कटरा/श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कटरा स्थित विश्व प्रसिद्ध माता वैष्णो देवी के यात्रा मार्ग पर बाणगंगा के पास भूस्खलन होने की खबर है। इस हादसे में चार श्रद्धालुओं के घायल होने की सूचना है। घटना के तुरंत बाद प्रशासन और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुँच गईं और राहत एवं बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब बड़ी संख्या में श्रद्धालु पैदल मार्ग से माता के दर्शन के लिए भवन की ओर जा रहे थे। इसी दौरान अचानक पहाड़ी से भारी पत्थर और मलबा खिसक कर नीचे आ गिरा, जिससे तीर्थयात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। चार श्रद्धालु इस मलबे की चपेट में आकर घायल हो गए।
देखें VIDEO-
Landslide hits old track to Vaishno Devi shrine in Reasi district of Jammu and Kashmir ; three pilgrims injured: Officials
(Videos Courtesy : X)#Landslide #VaishnoDevi #JammuAndKashmir pic.twitter.com/5SqfY8mkSR— Deccan Chronicle (@DeccanChronicle) July 21, 2025
सूचना मिलते ही जम्मू-कश्मीर पुलिस और श्राइन बोर्ड के जवान मौके पर पहुंचे और तुरंत बचाव कार्य में जुट गए। घायलों को तत्काल प्राथमिक उपचार देकर कटरा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रशासन द्वारा एंबुलेंस और मेडिकल टीमों को फौरन घटनास्थल पर भेजा गया।
बताया जा रहा है कि मौसम विभाग ने हाल ही में जम्मू क्षेत्र में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था। आशंका है कि लगातार हो रही बारिश के कारण पहाड़ी की मिट्टी कमजोर पड़ गई, जिसके चलते यह भूस्खलन हुआ। प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे यात्रा के दौरान पूरी सावधानी बरतें और मौसम की ताजा जानकारी लेने के बाद ही अपनी यात्रा शुरू करें।
Landslide on Mata Vaishno Devi