You are currently viewing जालंधर की नाबालिग से स्लीपर बस में दुष्कर्म, राजस्थान में जीरो FIR दर्ज कर केस जालंधर भेजा

जालंधर की नाबालिग से स्लीपर बस में दुष्कर्म, राजस्थान में जीरो FIR दर्ज कर केस जालंधर भेजा

जालंधर: जालंधर से राजस्थान अपने रिश्तेदारों के यहां गई एक नाबालिग लड़की के साथ स्लीपर बस में दुष्कर्म किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। वारदात राजस्थान में हुई, लेकिन पीड़िता जालंधर की रहने वाली है, इसलिए राजस्थान पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच के लिए केस जालंधर पुलिस को भेज दिया है।

पुलिस को दी शिकायत में बताया गया है कि नाबालिग लड़की जून महीने में अपने रिश्तेदारों से मिलने के लिए राजस्थान गई थी। सात जुलाई को वह वहां से स्लीपर बस के जरिए जालंधर वापस लौट रही थी। रास्ते में उत्तर प्रदेश के बहराइच निवासी युवक फेरू उसके साथ वाली सीट पर बैठा था। पीड़िता ने आरोप लगाया कि सफर के दौरान एक जगह जब बस थोड़ी देर के लिए रुकी और बाकी सवारियां नीचे उतर गईं, तो युवक ने इसी मौके का फायदा उठाया। उसने लड़की को डरा-धमका कर बस में ही उसके साथ दुष्कर्म किया।

जालंधर पहुंचने के बाद पीड़िता ने अपने परिजनों को घटना की पूरी जानकारी दी, जिसके बाद राजस्थान पुलिस से संपर्क किया गया। राजस्थान पुलिस ने शिकायत पर जीरो एफआईआर दर्ज कर ली।

अब यह मामला जालंधर पुलिस के पास है। पुलिस ने लड़की का मेडिकल करवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके साथ ही बस संचालकों से भी पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता चल सके कि आरोपी की सीट किसके नाम पर बुक हुई थी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी का सिर्फ नाम ही पता है, जो पीड़िता ने बताया है। जिस जगह पर बस रोकी गई थी, वहां के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। फिलहाल, आरोपी का पता नहीं चल पाया है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

Jalandhar’s minor girl raped in a sleeper bus