You are currently viewing जालंधर पुलिस को नाकाबंदी के दौरान मिली बड़ी कामयाबी, लोगों को लूटपाट का शिकार बनाने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

जालंधर पुलिस को नाकाबंदी के दौरान मिली बड़ी कामयाबी, लोगों को लूटपाट का शिकार बनाने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

जालंधर (अमन बग्गा): थाना भोगपुर की पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान लूटपाट व चोरी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी व लूटे हुए 2 मोटरसाइकिल,50 मोबाइल,46 चार्जर,2 लाइटर पिस्तौल व अन्य सामान बरामद किया है।

जानकारी देते हुए एसपी राजवीर सिंह ने बताया की एएसआई गुरनाम सिंह साथी कर्मचारियों सहित भुलत्थ मोड़ पर मौजूद थे। तभी उन्हें सूचना मिली की लूटपाट करने वाले गिरोह के सदस्य चोरी के दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर चोरी किया गया सामान बेचने के लिए भोगपुर की तरफ आ रहे हैं। इसी सूचना के आधार पर एएसआई गुरनाम सिंह ने पुलिस पार्टी सहित खरला मोड़ जीटी रोड हाईवे पर नाकाबंदी कर चेकिंग शुरू कर दी। तभी पुलिस पार्टी को टांडा की तरफ से 2 बाइक पर सवार 4 युवक आते हुए दिखाई दिए।

पुलिस पार्टी ने चारों युवकों को काबू कर पूछताछ की तो पता चला कि आरोपी लूटपाट करने वाले गिरोह के सदस्य हैं। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी व व लूटे हुए 50 मोबाइल, 30 बैटरी, 46 चार्जर, 2 पिस्तौल लाइटर बरामद किए हैं। आरोपियों की पहचान मनिंदर सिंह उर्फ मनी पुत्र सतपाल सिंह निवासी पिंड मोहरी चक होशियारपुर, गुरनाम सिंह उर्फ गोपी पुत्र करनैल सिंह निवासी पिंड मोहरी चक होशियारपुर, संदीप उर्फ गोली पुत्र अमरजीत सिंह निवासी पिंड निक्कू चक होशियारपुर और प्रिंस कुमार उर्फ मनी पुत्र राजविंदर सिंह निवासी सिपरिया होशियारपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।