You are currently viewing जालंधरः हाई प्रोफाइल जुए मामले में गिरफ्तार 13 जुआरियों में से एक जुआरी निकला कोरोना पॉजिटिव, पुलिस प्रशासन में मचा हड़कंप

जालंधरः हाई प्रोफाइल जुए मामले में गिरफ्तार 13 जुआरियों में से एक जुआरी निकला कोरोना पॉजिटिव, पुलिस प्रशासन में मचा हड़कंप

 

जालंधर: पुलिस प्रशासन में उस समय हड़कंप मच गया जब हाई प्रोफाइल जुए मामले में गिरफ्तार 13 जुआरियों में से एक जुआरी कोरोना पॉजिटिव पाया गया। कोरोना पॉजिटिव पाया गया जुआरी अमृतसर का निवासी है। प्रशासन की चिंता इसलिए बढ़ गई है क्योंकि गिरफ्तार होने के गत दिवस जुआरियों को अदालत में पेश किया गया था जहां उन्हें बेल पर रिहा कर दिया गया। अब रिहा होने के बाद उक्त कोरोना पॉजिटिव जुआरी कितने लोगों के संपर्क में आया होगा यह बहुत बड़ी चिंता का विषय बन गया है।

 

 

बता दें, कमिशनेरेट पुलिस ने 4 मई की देर रात नई अमरदास नगर की कोठी नं-3 में चल रहे हाई प्रोफाइल जुए के अड्डे पर रेड कर 11 जुआरी लाखो की नकदी सहित गिरफ्तार किए थे।

 


पुलिस ने इन 13 जुआरी सुच्चा सिंह (52) द्यालपुर, सन्दीप शर्मा (43) मीठा बाज़ार, दविन्दर (33) आदमपुर, विशाल भल्ला (41) बबिया मज़ार कटरा दूलो, मोहित (28) कटरा दूलो, रिक्की (36) हज़रत नज़र, कमल कुमार (37) तीर्थ रोड, भानूं (34) कुआँ ने वाला गेट, कौशल कुमार (33) मनोहर लाल (34) राम बाग़ कोट आत्मा सिंह और प्रवीण महाजन (41) चक्की वाली गली नज़दीक अमृतसर बस स्टैंड, राजीव कुमार पुत्र सतपाल वासी राम तीरथ रोड अमृतसर, जोगिंदर पाल पुत्र कृष्ण लाल वासी करार खां मोहल्ला जालंधर का मेडिकल भी करवाया था, जिसमे अमृतसर के रहने वाले परवीन महाजन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

 

 

 

 

 

 

क्या आप को शुगर है! तो इस भयंकर बीमारी से ऐसे पायें छुटकारा

✔️महर्षि चरक द्वारा बताई गई यह आयुर्वेदिक जड़ी बूटी शुगर का काल है!

देखें वीडियो-