You are currently viewing बिजनेसमैन के ठिकानों पर IT के छापे, 58 करोड़ कैश, 32 किलो सोना मिला; कुल 390 करोड़ की बेनामी संपत्ति का पता चला

बिजनेसमैन के ठिकानों पर IT के छापे, 58 करोड़ कैश, 32 किलो सोना मिला; कुल 390 करोड़ की बेनामी संपत्ति का पता चला

जलाना: आयकर विभाग द्वारा महाराष्ट्र के जालना में 3 अगस्त को एक उद्योगपति के ठिकानों पर हुई छापेमारी में 58 करोड़ रुपये की नकदी और 32 किलो सोने समेत, कुल 390 करोड़ रुपये की बेहिसाब संपत्ति जब्त की है। ये कारोबारी काफी समय से आयकर विभाग के राडार पर था। पुख्ता सूचना के बाद आयकर विभाग के करीब 400 अधिकारियों और कर्मचारियों ने इस कारोबारी के कई ठिकानों पर एक साथ छापा मारा था। आईटी विभाग के अधिकारियों ने इस स्टील कारोबारी के साथ उनकी कंपनियों और घरों पर छापेमारी की थी। इस रेड में कई सारे अहम दस्तावेज, 32 किलो सोना और 58 करोड़ रुपये की नकद धनराशि मिली है।

IT raids on businessman’s premises, 58 crore cash, 32 kg gold found; Total benami assets worth Rs 390 crores detected