You are currently viewing जालंधर में चोरों ने दिनदहाड़े घर को बनाया निशाना, लाखों के गहने और नकदी लेकर फरार

जालंधर में चोरों ने दिनदहाड़े घर को बनाया निशाना, लाखों के गहने और नकदी लेकर फरार

जालंधर: जालंधर में चोरों के हौसले इस कदम बुलंद हो चुके हैं कि वह अब दिन में भी चोरी की वारदातों को अंजाम देने से पहले नहीं घबराते। ताजा मामला बस्ती दानिशमंदा में स्थित कटहरा मोहल्ला से सामने आया है जहां चोरी एक घर से लाखों रुपए के गहने और नकदी लेकर फरार हो गए।

चोरी की सूचना पाकर थाना डिवीजन नंबर-5 की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस चोरों का पता लगाने के लिए इलाके में आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। घटना के दौरान पीड़ित परिवार घर पर नहीं था।

बस्ती दानिशमंदा के कटहरा मोहल्ला की रहने वाली महिला रमा और संगीता ने बताया कि वह अपने मामा के घर भाई दूज का पर्व मनाने के लिए गए हुए थे। जब वह वहां से वापस लौटे तो घर का सारा सामान बिखरा हुआ था। पुलिस ने पीड़ित के बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

फिलहाल किसी भी आरोपी की पहचान नहीं हो पाई है। थाना डिवीजन नंबर-5 के एसएचओ रविंद्र कुमार ने बताया कि जल्द मामले की जांच के बाद केस दर्ज किया जाएगा।

खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

In Jalandhar, thieves targeted a house in broad daylight, escaped with jewelery and cash worth lakhs.