You are currently viewing जालंधर में चोरों ने दिनदहाड़े बिजली घर को बनाया निशाना, 2.64 लाख रुपए लेकर फरार

जालंधर में चोरों ने दिनदहाड़े बिजली घर को बनाया निशाना, 2.64 लाख रुपए लेकर फरार

जालंधर: जालंधर में चोरो के हौसले इस कदर बुलंद हो गए है कि वह अब दिन में भी वारदात को अंजाम देने से पहले नहीं कतराते। ताजा मामला प्रतापबाग के नजदीक स्थित बिजली घर से सामने आया है जहां चोरों ने लाखों रुपयों पर हाथ साफ कर दिया और इसके बाद वह फरार होने में कामयाब भी हो गए।

इस संबंध में बिजली घर के कैशियर नीतिन ने बताया कि वह खाना खाने के लिए डेढ़ बजे अपने कैबिन को लॉक करके वहां से चला गया था। जैसे ही वह खाना खाकर 2 बजे वापिस आया तो उसने देखा कि कैश के बक्से से पैसे गायब थे। नीतिन ने जैसे ही पैसे की गिनती की तो पता चला कि कैश में से 2 लाख 64 हजार 557 रुपए चोरी हो गए है। चोरी की सूचना से बिजली विभाग में हड़कंप मच गया। इस संबंध में बिजली विभाग के पुलिस को शिकायत दे दी है। बिजली घर में कोई कैमरे नहीं होने के कारण अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि आखिर इस चोरी को किसने अंजाम दिया।

In Jalandhar the four targeted the power house in broad daylight absconded with Rs 2.64 lakh