You are currently viewing जालंधर में सब्जी विक्रेता ने ASI पर किया हमला, पगड़ी भी उतारी; पुलिस ने किया गिरफ्तार; जानें पूरा मामला

जालंधर में सब्जी विक्रेता ने ASI पर किया हमला, पगड़ी भी उतारी; पुलिस ने किया गिरफ्तार; जानें पूरा मामला

जालंधर: जालंधर के लद्देवाली क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां ई-रिक्शा पर सब्जी बेच रहे एक व्यक्ति ने पुलिसकर्मी पर हमला कर दिया। यह विवाद तब हुआ जब पुलिसकर्मी ने तेज आवाज़ में बज रहे लाउडस्पीकर को बंद करने को कहा।

थाना रामा मंडी में तैनात एएसआई गुरनाम सिंह ने बताया कि रविवार को ड्यूटी के दौरान उन्होंने देखा कि एक व्यक्ति ई-रिक्शा पर सब्जी बेचते हुए लाउडस्पीकर के जरिए प्रचार कर रहा था, जिससे इलाके के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। जब उन्होंने सब्जी विक्रेता राजकुमार से स्पीकर बंद करने और उतारने को कहा, तो वह उग्र हो गया।

एएसआई के अनुसार, राजकुमार ने उनके साथ धक्का-मुक्की की और उनकी पगड़ी भी उतार दी, जिससे उन्हें मानसिक ठेस पहुँची और सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न हुई। एएसआई की शिकायत पर थाना रामा मंडी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सरकारी कर्मचारी पर हमला और ड्यूटी में बाधा डालने जैसी गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर तत्काल गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है।

In Jalandhar, a vegetable vendor attacked ASI