You are currently viewing जालंधर में 12 वर्षीय बच्चे ने चोरी को दिया अंजाम, गुरुद्वारे के बाहर से स्कूटी लेकर फरार; घटना CCTV में कैद

जालंधर में 12 वर्षीय बच्चे ने चोरी को दिया अंजाम, गुरुद्वारे के बाहर से स्कूटी लेकर फरार; घटना CCTV में कैद

जालंधर: जालंधर में किशनपुरा के नजदीक मोहल्ला संतोखपुरा के रामगढि़या सिंह सभा गुरुद्वारे से एक बच्चे ने चोरी को अंजाम दिया। बच्चा गुरुद्वारे के बाहर खड़ा स्कूटर लेकर फरार होने में कामयाब हो गया। पूरी घटना बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। हैरानी की बात तो यह है कि जिस बच्चे ने स्कूटी चोरी की वारदात को अंजाम दिया, उसके पैर जमीन पर भी नहीं पड़ रहे थे। स्कूटी का लॉक खोलने के बाद बच्चा स्कूटी के बीच में खाली जगह पर खड़ा हो गया और उसे लेकर भाग गया। बच्चे की उम्र करीब 11-12 साल थी।

इस संबंध में न्यू बलदेव नगर निवासी हरबंस सिंह गुरुद्वारे में ग्रंथी हैं। उन्होंने बताया कि वह रोजाना की तरह गुरुघर में पाठ करने आए थे। जब वह बाहर निकला तो उसका स्कूटर पार्किंग से गायब था। जब गुरुद्वारे के बाहर लगे सीसीटीवी को चेक किया गया तो एक बच्चा स्कूटी चोरी करते हुए नजर आया। बाद में उन्होंने घटना की शिकायत पुलिस से की।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

In Jalandhar, a 12-year-old child committed theft, absconded with a scooty from outside the gurudwara; Incident captured in CCTV