You are currently viewing जालंधर में 11वीं कक्षा के छात्र की स्कूल में हार्टअटैक से मौत, घर का इकलौता चिराग था गुरप्रीत

जालंधर में 11वीं कक्षा के छात्र की स्कूल में हार्टअटैक से मौत, घर का इकलौता चिराग था गुरप्रीत

जालंधर: अलावलपुर डिजकोट खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एक छात्र की मौत हो गई है। मृतक की पहचान गुरप्रीत के रूप में हुई है जो 11वीं कक्षा का छात्र था। जानकारी के अनुसार, वह प्रार्थना सभा के बाद क्लास में जाते समय वह अचानक गिर पड़ा।

आनन-फानन में स्कूल प्रबंधक उसे तुरंत निजी अस्पताल में ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्राथमिक जांच के दौरान बताया गया छात्र की मौत साइलेंट हार्ट अटैक के कराण हुई है।

गुरप्रीत घर का इकलौता चिराग था। उसके पिता जसविंदर पाल की भी हार्ट अटैक से मौत हो चुकी है। इसके बाद मां गुरमीत कौर घरों में कामकाज कर गुरप्रीत और बेटी को पढ़ाई करा रही थी। गुरप्रीत की छोटी बहन सरकारी कन्या स्कूल अलावलपुर में 10वीं की छात्रा है। गुरप्रीत अलावलपुर के मोहल्ला न्यू मॉडल टाउन का रहने वाला था।

निजी अस्पताल के डॉ. देवराज का कहना है मरीज दम तोड़ चुका था। अगर उसे थोड़ी भी होश होती तो उसकी सेहत खराब होने की वजह के संकेत मिल जाते, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ऐसे मामलों में पोस्टमार्टम से ही मौत का कारण साफ हो सकता है। अचानक मौत के कई कारण होते हैं। ये साइलेंट हार्ट अटैक हो सकता है।

खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

In Jalandhar, 11th class student died of heart attack in school, Gurpreet was the only lamp in the house