You are currently viewing पंजाब में इंसानियत शर्मसार: दिव्यांग पति के सामने महिला को चप्पलों से पीटा, वीडियो वायरल होने पर आरोपी गिरफ्तार

पंजाब में इंसानियत शर्मसार: दिव्यांग पति के सामने महिला को चप्पलों से पीटा, वीडियो वायरल होने पर आरोपी गिरफ्तार

फगवाड़ा: पंजाब के फगवाड़ा में एक महिला के साथ अमानवीय मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने हर देखने वाले को झकझोर कर रख दिया है। वीडियो में एक सिख युवक, महिला और व्हीलचेयर पर बैठे उसके दिव्यांग पति के सामने ही महिला को चप्पलों से बेरहमी से पीटता नजर आ रहा है। इस दौरान लाचार पति अपनी पत्नी को बचाने की गुहार लगाता रहा।

यह शर्मनाक घटना थाना रावलपिंडी के अंतर्गत आने वाले गांव रिहाना जट्टां की है। वीडियो के आधार पर पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

पीड़िता बलजीत कौर ने पुलिस को बताया कि विवाद की शुरुआत पड़ोस के एक प्लॉट में चल रहे नींव की खुदाई को लेकर हुई। उन्होंने मजदूरों से कहा कि वे ज्यादा गहरी खुदाई न करें, नहीं तो उनके घर की दीवार गिर सकती है। इसी बात पर उनका पड़ोसी गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी आगबबूला हो गया और उसने बलजीत कौर के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी।

विवाद इतना बढ़ा कि आरोपी गोपी ने बलजीत कौर को चप्पलों से पीटना शुरू कर दिया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि जब परिवार के एक सदस्य ने इस घटना को रिकॉर्ड करना शुरू किया तो आरोपी कुछ देर के लिए रुका, लेकिन गालियां देना और धमकाना जारी रखा। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि गोपी ने कुल्हाड़ी से भी हमला करने की कोशिश की, लेकिन उसके परिवार वालों ने उसे रोक लिया।

जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस तुरंत हरकत में आई और आरोपी गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी को हिरासत में ले लिया। पीड़िता ने यह भी बताया कि गोपी ने करीब एक महीने पहले भी उसके साथ मारपीट करने की कोशिश की थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

Humanity shamed in Punjab