You are currently viewing पंजाब में ट्रेनें बंद होने का मामला पहुंचा हाईकोर्ट, केंद्र सरकार को स्थिति रिपोर्ट दायर करने के निर्देश

पंजाब में ट्रेनें बंद होने का मामला पहुंचा हाईकोर्ट, केंद्र सरकार को स्थिति रिपोर्ट दायर करने के निर्देश

चंडीगढ़ः पंजाब में किसान आंदोलन के कारण लंबे समय से ठप ट्रेनों की आवाजाही और बार-बार रोड जाम करने के मामला पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट पहुंच चुका है। इस संबंधी सोमवार को हाईकोर्ट ने जनहित पटिशन पर सुनवाई की।

 

 

सुनवाई के दौरान पंजाब के डायरेक्टर जनरल ने हाईकोर्ट को बताया कि पंजाब में सारे रेलवे ट्रैक खाली करवा दिए गए है। केंद्र ने पंजाब सरकार के जवाब पर सहमति जताई। हाईकोर्ट ने केंद्र को 18 नवंबर तक उच्च न्यायालय में एक विस्तृत स्थिति रिपोर्ट दायर करने का निर्देश दिया।

 

बता दें कि पंजाब में ट्रेनें बंद होने से लोग परेशान हैं। पंजाब में ट्रेनों के चलने की अनिश्चित स्थिति अब उन लोगों पर भारी पड़ रही है जो दूसरे राज्यों में अपने परिवारों के साथ त्योहार की खुशियाँ मनाना चाहते हैं। यह स्पष्ट नहीं है कि ट्रेनें कब चलेंगी।